हाथरस 02 जुलाई । चिकित्सक दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, हाथरस द्वारा नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हें पीत वस्त्र पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में चिकित्सकों में डॉ. एस. के. राजू, डॉ. महेश चंद्र गुप्ता, डॉ. युगल, डॉ. अमित साहनी, डॉ. पूजा साहनी, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. दीपा शर्मा, डॉ. प्रदीप रावत, डॉ. माधवी शर्मा, डॉ. मोहित गर्ग, डॉ. आंचल गर्ग, डॉ. सौरभ, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. अंकित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. नितिन मिश्रा, डॉ. अनुराग उपाध्याय, डॉ. विकास शर्मा सिंह, डॉ. अंकुर मित्तल एवं डॉ. स्वाति गोयल प्रमुख रहे। वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में सीए भूषण अग्रवाल, वरिष्ठ सीए गिरधर गोपाल अग्रवाल, सीए मनीष टालीवाल, सीए मीनू गुप्ता, सीए राज वार्ष्णेय, सीए लोकेश वार्ष्णेय, सीए शुभम जैन एवं सीए अंकित अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री कपिल जी, जिला उपाध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय एवं गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, जिला सह प्रसार प्रमुख अमित कुशवाह, नगर अध्यक्ष संजय गर्ग, नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री, नगर सह मंत्री विजय गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने चिकित्सकों के सेवा कार्य व सीए की आर्थिक प्रणाली में भूमिका की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।