हाथरस 02 जुलाई । हाथरस शहर के बीएच ऑयल मिल स्थित डोबराबल कॉलोनी व उपाध्याय कॉलोनी में जलभराव और गंदगी की समस्या ने स्थानीय लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। नाले के ओवरफ्लो और साफ-सफाई की लचर व्यवस्था के चलते नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई तो हो ही रही है, साथ ही संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय निवासी सुशील उपाध्याय ने बताया कि गली में बना मुख्य नाला आए दिन ओवरफ्लो हो जाता है, और उसका गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है। इससे राहगीरों और स्थानीय बच्चों के लिए सड़क पार करना जोखिम भरा हो गया है।
स्थिति तब और बिगड़ जाती है जब हल्की सी बारिश होती है। आगरा रोड स्थित पुलिया के चौक होने से जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ठप है, जिससे यह इलाका हर बार पानी में डूब जाता है। बरसात के समय यह चौराहा किसी तालाब की शक्ल ले लेता है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
निवासियों की मांग है कि गंदे नाले की नियमित सफाई और सुरक्षा ढक्कन लगवाया जाए। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए सुदृढ़ ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाए। पुलिया चौक के पास जल निकासी के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही हो। स्थानीय प्रशासन से निवासियों ने अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और बीमारियों से सुरक्षा सुनिश्चित हो।