हाथरस 02 जुलाई । लायंस क्लब आस्था द्वारा चार्टर्ड डे एवं डॉक्टर डे के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) और चिकित्सकों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीए गिरधर अग्रवाल, सीए मनीष टालीवाल, डॉ. सुनील अग्रवाल एवं डॉ. अजय रावत को विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता नितिन गर्ग (अध्यक्ष) ने की, जबकि राज कुमार अग्रवाल (सचिव), सौरभ अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), नंद किशोर गर्ग (उपाध्यक्ष), ब्रजेश खंडेलवाल, श्याम विहारी अग्रवाल (पूर्व गवर्नर), भोला शंकर अग्रवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता व निवर्तमान अध्यक्ष), दिनेश सेकसरिया (निवर्तमान अध्यक्ष), प्रवीण गर्ग, लोकेश सिंघल, डॉ. बी. पी. शर्मा, सुधीर जैन, राकेश अग्रवाल (रंग वाले), ओमप्रकाश वार्ष्णेय, उमाशंकर जैन, अमित अग्रवाल, भगवत स्वरूप गर्ग, हिमांशु गुप्ता, जितेंद्र माथुर, पीसी छाबड़ा, हिमांशु गुप्ता सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में क्लब के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक कार्यों व सेवा भाव के लिए इस प्रकार के प्रोत्साहन कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं।