हाथरस 02 जुलाई । नयागंज स्थित भगवान नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 22 वे तीथॆंकर 1008 श्री नेमिनाथ भगवान जी का निर्वाण लाडू महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया बाल पंडित विशाल जैन वेद के निर्देशन में भगवान श्री नेमिनाथ निर्वाण लाडू श्री नेमिनाथ विधान में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए थे प्रातः से मंदिर में दर्शन की महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी 1008 श्री नेमिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण पर्व के मौके भक्ति में डूबे महिलाओं व पुरुषों ने नृत्य किया था । भगवान नेमीनाथ मंदिर के निर्माण के बाद अभी तक मूल नायक भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा पर अभिषेक तो होता था लेकिन शांति धारा कभी नहीं हुई थी भगवान नेमिनाथ की मोक्ष कल्याण पर्व पर आज पहली बार शांति धारा हुई थी एक तरफ मूल नायक भगवान की शांति धारा हो रही थी तो वहीं दूसरी तरफ उनके सामने बाहर एक और शांति धारा हो रही थी पहली बार मंदिर में दो-दो शांति धारा हुई थी बोलियां लेने के लिए लोगों की भरी हुई थी मूलनायक भगवान की प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक की बोली डॉ विनोद कुमार जैन व श्वेतांक जैन मूलनायक भगवान नेमिनाथ पर शांति धारा की बोली कमलेश जैन लाल वाले दुसरी शांति धारा की बोली श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष व प्रेस क्लब अध्यक्ष उमाशंकर जैन जबकि आरती की बोली ज्ञानार्स महिला पदाधिकारी उषा जैन लवी जैन ममता जैन प्रियंका जैन इला जैन शालिनी जैन वंदिता जैन सुनीता जैन शशि जैन शिवांगी जैन चंचल जैन मधु जैन द्वारा ली गई थी।
जिनवाणी विराजमान करने की बोली पिंकी जैन हरीश जैन ने ली थी बाद में नेमिनाथ भगवान का 4 घंटे चले विधान में बाल पंडित विशाल जैन वेद ने सैकड़ो अर्घ्य चड़वाये थे ।इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, प्रवंध समिति अध्यक्ष संदीप जैन, अनिल जैन गुड्डू, कमलेश जैन लाल वाले, राकेश जैन, छीतर मल जैन, उमाशंकर जैन (अध्यक्ष, जैन नव युवक सभा), सुधीर जैन ज्वेलर्स, संजय जैन भूरा, अमित जैन, सुभाष जैन, संजीव जैन सूत वाले, धर्मेंद्र जैन, पिंकी जितेंद्र जैन रेडीमेड, अखिलेश जैन, मनीष जैन, अतुल जैन, वसुंधरा रतन जैन, ललित जैन, संतोष जैन, दीपक जैन, सुनीत जैन, अनूप सूत वाले, प्रधुम्मन जैन, पार्थ जैन, पंकज जैन, अभिषेक जैन, अनिल जैन पुराना मिल, राजेश जैन, सौरभ जैन, रानू, दिव्यांशु जैन, गौरव जैन आदिआदि मौजूद थे।