हाथरस 02 जुलाई । सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर के अथक प्रयासों से हाथरस जंक्शन क्षेत्र के केलोरा चौराहा पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर मलखान सिंह की प्रतिमा लगाए जाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। मंगलवार को प्रतिमा स्थापना हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी राहुल पांडे, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर जिलाधिकारी बसंत लाल अग्रवाल, एसडीएम सदर राज बहादुर सिंह, एसडीएम सासनी नीरज शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं सेंगर समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह प्रतिमा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जबकि इसका पेडेस्टल (चबूतरा) निर्माण विधायक निधि से कराया जाएगा। सदर विधायक ने स्थल पर पहुँचकर आवश्यक निर्देश दिए और परियोजना की प्रगति सुनिश्चित करने पर बल दिया। क्षेत्र की जनता में प्रतिमा स्थापना को लेकर गौरव एवं उत्साह का माहौल है। लोगों ने विधायक के इस प्रयास के लिए आभार प्रकट करते हुए इसे ऐतिहासिक पहल बताया।