मथुरा 02 जुलाई । ब्रज मण्डल के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में मंगलवार की शाम को हर तरफ मस्ती और उल्लास का माहौल रहा। मौका था फेयरवेल पार्टी का, जिसमें बीफार्मा तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने सीनियर्स को विदाई दी। फेयरवेल पार्टी का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
मंगलवार की शाम राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के सभागार में बीफार्मा के छात्र-छात्राओं के मनमोहक कार्यक्रमों के नाम रही। लगभग तीन घंटे चली फेयरवेल पार्टी में बीफार्मा तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स के सम्मान में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर जूनियर छात्र-छात्राओं ने जहां अपने भावुक भाषणों, गीत, नृत्य और मनोरंजक स्क्रिप्ट के माध्यम से अपनी कृतज्ञता तथा प्रशंसा व्यक्त की वहीं सीनियर छात्र-छात्राओं ने अपने जूनियर साथियों से मिले प्यार और स्नेह को दिल से सराहा। विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान बजती तालियां दर्शा रही थीं कि इस फेयरवेल पार्टी की यादें इनके दिलोदिमाग में लम्बे समय तक बनी रहेंगी।
छात्र-छात्राओं के ग्रुप डांस ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास ऊंचाई प्रदान की। तत्पश्चात कार्यक्रम के अगले चरण में बीफार्मा अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने संस्थान में अपने अध्ययनकाल के दौरान हासिल अनुभव जूनियर साथियों के साथ साझा किए। इतना ही नहीं सीनियर्स ने संस्थान में मिले परिवार जैसे माहौल तथा प्राध्यापकों के मार्गदर्शन की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के अन्तिम चरण में सभी सीनियर्स को जूनियर्स द्वारा स्मृति चिह्न भेंटकर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की गई। अंत में निर्णायकों द्वारा सीनियर छात्र-छात्राओं के परफॉर्मेंस एवं एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर आयुष वर्मा को मिस्टर फेयरवेल तथा खुशी गोयल को मिस फेयरवेल चुना गया।
संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने विदा ले रहे बीफार्मा के छात्र-छात्राओं को कॉलेज का एम्बेसडर मानते हुए हमेशा लगन और मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समय का बहुत महत्व है लिहाजा सभी छात्र-छात्राओं को समय का सदुपयोग करते हुए अपने लक्ष्य हासिल करने चाहिए। उन्होंने कहा कि फेयरवेल जैसी प्रथाएं छात्र-छात्राओं को आपस में जोड़े रखती हैं तथा सीनियर का जूनियर छात्र-छात्राओं से प्रेम बना रहता है। इस तरह के आयोजन से एक सकारात्मक माहौल भी बनता है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने बीफार्मा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे जहां भी रहें अपनी लगन और मेहनत से लोगों का दिल जीतें तथा अपना करियर बनाएं। इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापकों बृजनंदन दुबे, सुनम साहा, विभा, प्रतीक्षा राजौरिया, मनु शर्मा, सोनल बंसल, शिवेन्द्र कुमार, पवन पांडेय, कुलदीप सिंह,ऋतिक वर्मा, सौम्यदीप मुखर्जी, अविनाश कुमार मिश्रा, बृजेश शर्मा, आशीष चतुर्वेदी आदि ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर आकाश गर्ग ने किया।