हाथरस 01 जुलाई । ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन से सम्बद्ध अलीगढ़ डिवीजन की स्थानीय इकाई इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन, हाथरस द्वारा यह सूचित किया गया है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के राष्ट्रीय संगठन AIIEA ने अपनी स्थापना के 75वें वर्ष — प्लेटिनम जुबली वर्ष में प्रवेश कर लिया है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर आयोजित एक सादगीपूर्ण एवं भावनात्मक कार्यक्रम में निगम के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने संगठन के वरिष्ठ एवं प्रेरणास्रोत कॉमरेड पचौरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के ध्वजारोहण के साथ की गई, जो संगठन की एकता, संघर्ष और सेवा भावना का प्रतीक है।
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक कैलाश सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मुकेश गंगवार, प्रदीप कुमार अग्निहोत्री, संदीप बूटियां, राकेश रावत, महेश वर्मा, सोरन लाल, हर्षिल गुप्ता, विशंभर दयाल मीणा, श्रीमती शिवानी जैन, श्रीमती मंजू देवी, मुकेश कुमार, मुकुंद मित्तल, दाऊ दयाल, मुकेश बाबू एवं दिनेश कुमार के नाम उल्लेखनीय रहे। इस आयोजन के माध्यम से कर्मचारियों ने संगठन की उपलब्धियों को याद करते हुए इसके उद्देश्यों को और मजबूत करने का संकल्प लिया।