हाथरस 01 जुलाई । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी हाथरस द्वारा बागला अस्पताल, हाथरस में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कार्यक्रम के दौरान यह बात विशेष रूप से सामने आई कि बगला अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा संस्था में बिजली की समुचित व्यवस्था तक नहीं है, जिससे मरीजों और डॉक्टरों दोनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई और कहा कि यह स्थिति प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करती है। उन्होंने यह संकल्प लिया कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हाथरस समेत पूरे प्रदेश के अस्पतालों की हालत सुधारी जाएगी, उन्हें बिजली, दवाइयों और डॉक्टरों जैसी बुनियादी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।
एक कार्यकर्ता ने तीखे शब्दों में कहा “जहाँ बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अंधेरे में रखा जाए, वहाँ इंसानियत की रौशनी कैसे बचेगी? यह अंधेरा सिर्फ अस्पताल का नहीं है, यह व्यवस्था का अंधकार है, जिसे 2027 में हम सब मिलकर उजाले में बदलेंगे।” इस अवसर पर देवेन्द्र कुशवाह, एस.पी. सिंह सेंगर, अजय सिकवार, , राणा प्रताप सिसौदिया, चिराग वार्ष्णेय, सतेन्द्र यादव, अकील कुरेशी, नुसरत अली,जितेन्द्र सेंगर,सहबाज कुरेशी, जुगनू माहौर, आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। फल वितरण के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद कार्यालय, हाथरस में केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। इस आयोजन ने न केवल सेवा का संदेश दिया, बल्कि राजनीतिक बदलाव के संकल्प को भी मजबूती प्रदान की।