Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 01 जुलाई । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिवस आज सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सादाबाद गेट स्थित मोहल्ला गद्दा, निकट रोडवेज बस स्टैंड पर बड़े ही हर्षोल्लास और जोश के साथ मनाया गया। आयोजन सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कमेटी सदस्य रामनारायण काके के निवास स्थान पर संपन्न हुआ। जन्मोत्सव के उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद इसाक शाह ने की। गोष्ठी में वक्ताओं ने श्री अखिलेश यादव के संघर्षों, समाजवादी नीतियों और सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा की।

पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके ने अपने संबोधन में कहा, “अखिलेश यादव देश के सर्वश्रेष्ठ युवा नेता हैं, जो गरीब, किसान, मजदूर और सर्वहारा वर्ग की आवाज़ बनकर कार्य कर रहे हैं।” वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम रजक ने 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर देते हुए कहा कि, “समाजवादी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से संघर्ष कर पार्टी को पुनः सत्ता में लाएंगे।” पूर्व शहर अध्यक्ष ताराचंद कुशवाहा और हेमंत गॉड ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन सपा के प्रदेश सचिव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के गौरीशंकर बघेल ने किया।

गोष्ठी में बालकिशन यादव (अधिवक्ता प्रकोष्ठ, प्रदेश सचिव), महेश यादव, योगेश समाधिया, सोहनलाल दिवाकर, राकेश गुप्ता, ठाकुर गोविंद सिंह सिसोदिया, राजेश (उर्फ राजा कौशिक), राजाराम दिवाकर, विनय तोमर, ऋषिपाल बघेल सहित दर्जनों नेताओं ने अपने विचार रखे। अंत में अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर 52 किलो का केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में साजिद कुरैशी, शाहबाज कुरैशी, मनीष कुशवाहा, विपिन दिवाकर, वरुण अंशु, रामकुमार शर्मा, गुड्डा पुजारी, आज़ाद कुरैशी, जयप्रकाश गुप्ता, डोरी लाल बघेल, अनिल कुमार, लक्ष्मण सिंह पप्पू, सुनील दिवाकर, जाकिर कुरैशी, सीताराम सविता, जुगनू मेहर, योगेश शर्मा, कृष्णकांत दीक्षित (गोलू), योगेश उपाध्याय, मदन मोहन शर्मा, मोहित कश्यप एडवोकेट, दीपू ठाकुर, सतीश टाइगर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का माहौल पूर्णतः उत्साह एवं संगठनात्मक एकता से परिपूर्ण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page