हाथरस 01 जुलाई । विश्व हिंदू परिषद की जिला कार्य योजना बैठक का आयोजन शनिवार को BLS इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस में बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और श्री राम दरबार के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ I कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना ने की एवं संचालन जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद प्रवीण खंडेलवाल ने किया I बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रांत सहमंत्री अभय जी ने विश्व हिन्दू परिषद की समाज में भूमिका पर प्रभाव पूर्ण विचार रखे I इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन की आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।
विश्व हिन्दू परिषद जिला हाथरस कि जिला कार्योजना बैठक में विश्व हिंदू परिषद हाथरस नगर कार्यकारणी की घोषणा जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल के द्वारा निम्न प्रकार की गई नगर अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ व्यवसाई संजय गर्ग नगर उपाध्यक्ष पद दीपू वार्ष्णेय डॉक्टर राहुल सिंह राजीव प्रताप सिंह मोहनलाल शर्मा नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री नगर सह मंत्री विजय गुप्ता नगर सह मंत्री दाऊ दयाल वर्मा को बनाया गया इसी के साथ नगर सत्संग प्रमुख पारस जांगिड़ नगर सह सत्संग प्रमुख टिंकू दिवाकर नगर सेवा प्रमुख दीपक अग्रवाल नगर सह दुर्गा वाहिनी संयोजक प्रियांशी वार्ष्णेय को बनाया गया इसी के साथ चेतन लक्ष्मण व तरुण को बजरंग दल का नगर सह संयोजक सूर्यांश को विद्यार्थी प्रमुख हृदेश व भोला को सह विद्यार्थी प्रमुख नितिन को बलोंपासना प्रमुख नवीन वर्मा को गोरक्षा प्रमुख नियुक्त किया गया इस के साथ ब्रज प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह द्वारा राहुल चौधरी को जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख प्रशांत कुलश्रेष्ठ जिला सह सेवा प्रमुख सचिन वार्ष्णेय को जिला सहसेवा प्रमुख एवं अजय शर्मा को जिला सह सत्संग प्रमुख मनोनीत किया ओम के उच्चारण के साथ सभी ने नवीन दायित्वों के लिए समर्थन प्रदान किया
इस अवसर पर एक विशेष विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें वर्तमान जिला संगठन मंत्री कपिल जी के एटा विभाग संगठन मंत्री के रूप में स्थानांतरण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कपिल जी ने पिछले दो वर्षों तक हाथरस में अपने सेवा काल के दौरान संगठन को मजबूत बनाने में अत्यंत सराहनीय कार्य किए, जिसकी सभी पदाधिकारियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल भावुक होते हुए अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए और नम आँखों से कपिल को विदाई दी। उन्होंने कहा “आप सिर्फ हाथरस से जा रहे हैं, हमारे दिलों से कभी नहीं जा सकते। आपका मार्गदर्शन हमेशा हमारे साथ रहेगा। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना ने कहा की कपिल ने जनपद के समस्त प्रखंडों में जो सामंजस्य से स्थापित किया वह बहुत ही सराहनीय है कपिल के कार्यकाल के दौरान संगठन को बहुत अधिक मजबूती और गतिशीलता मिली
विदाई समारोह में कपिल जी के साथ बिताए गए प्रेरणादायक क्षणों को याद किया गया और संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान अनेक वक्ताओं ने कपिल जी के नेतृत्व, कार्यशैली और संगठन के प्रति समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि संगठन की गतिविधियों को और अधिक गतिशील और प्रभावशाली बनाया जाएगा।