हाथरस 01 जुलाई । वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में कन्याओं को वितरित की जाने वाली उपहार सामग्री एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की आपूर्ति हेतु 27 जून से 14 जुलाई 2025 तक ई-निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक आपूर्तिकर्ता http://etender-up-nic.in पोर्टल से निविदा प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं और वहीं अपलोड भी कर सकते हैं। प्राप्त तकनीकी निविदाएं दिनांक 14 जुलाई 2025 को निविदा समिति एवं निविदा दाताओं की उपस्थिति में, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, कक्ष संख्या-105, विकास भवन, मथुरा रोड, हाथरस में खोली जाएंगी। निविदा से संबंधित सभी नियम एवं शर्तें पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी, हाथरस के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। यह प्रक्रिया कार्यक्रम की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।