हाथरस 30 जून । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 211 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए ₹2,53,000/- का अर्थदंड वसूला गया। अभियान के अंतर्गत ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दोपहिया पर तीन सवारी, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, ओवर स्पीडिंग जैसे गंभीर यातायात उल्लंघनों की सघन जांच की गई। पुलिस ने दुर्घटना संभावित स्थलों सहित अन्य महत्वपूर्ण चौराहों पर अभियान चलाकर चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया। यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन, अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देश पर 17 जून से 15 दिवसीय विशेष सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं और जनहानि को रोकना है।
चालान का संक्षिप्त विवरण
- बिना हेलमेट चलाने पर: 184 चालान
- अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर: 15 चालान
- बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर: 09 चालान
- मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन: 01 चालान
- प्रेशर हॉर्न वाले वाहन: 02 चालान
कुल अर्थदंड : ₹2,53,000/-
इस अवसर पर पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे सड़क पर सुरक्षित रूप से चलें, यातायात नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं से स्वयं को तथा दूसरों को बचाएँ। पुलिस ने विशेष रूप से दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सख्त हिदायत दी।