हाथरस 28 जून । कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई को नया संगठनात्मक ढांचा प्राप्त हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा ने जानकारी दी कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय द्वारा भेजी गई जिला कमेटी की सूची को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय ने औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रवक्ता डॉ. चंद्रा के अनुसार, कमेटी के गठन में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए सभी जाति, धर्म तथा महिला प्रतिनिधित्व का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने हेतु भविष्य में अन्य कार्यकर्ताओं को भी संगठनात्मक विस्तार में समायोजित किया जाएगा। स्वीकृत कमेटी में जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय, प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा, कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, कंट्रोल रूम इंचार्ज अवधेश बख्शी सहित 7 उपाध्यक्ष, 15 महासचिव और 28 सचिवों सहित कुल 53 पदाधिकारी शामिल किए गए हैं।नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन ने आशा जताई है कि वे कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इनको मिली जिम्मेदारी