सादाबाद 24 जून । मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सहपऊ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश मोहन सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। निरीक्षण के दौरान CMO ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) कक्ष के बाहर कोई बोर्ड न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल एक सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी कक्ष का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों को निर्देशित किया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के रोगियों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाए जाएं।
इसके बाद कोल्ड चेन कक्ष का निरीक्षण किया गया, जहां कोल्ड चेन हैंडलर ड्यू लिस्ट प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर CMO ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि टीकाकरण सत्रों की ड्यू लिस्ट तैयार कर फाइल में संधारित की जाए। कोल्ड चेन हैंडलर ने बताया कि 25 जून को 10 स्थानों पर टीकाकरण सत्र प्रस्तावित हैं और वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान डॉट्स (TB) कार्यक्रम की गहन समीक्षा की गई। विशाल पाठक (जिला PMDT कोऑर्डिनेटर), हर्ष अग्निहोत्री (STS), डॉ. पवन कुमार (जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट) समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। STS हर्ष अग्निहोत्री ने बताया कि ट्रू-नॉट मशीन द्वारा प्रतिदिन 10 मरीजों की जांच का लक्ष्य है, जो पूरा हो रहा है। हालांकि आईडी जनरेशन का लक्ष्य 500 है, जबकि प्रतिदिन केवल 250–300 आईडी ही बन पा रही हैं। CMO ने निर्देश दिए कि CHOs को निर्देशित किया जाए कि TB मरीजों की ID बनवाकर जांच के लिए सीएचसी भेजें। एक्स-रे तकनीशियन द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन 15–20 एक्स-रे किए जा रहे हैं। CMO ने इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। ब्लड स्मीयर (ब्लड स्लाइड) जांच में केवल 8% लक्ष्य की पूर्ति पर CMO ने असंतोष जताया और 15 दिनों में 100% लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
PHC आरती पर भी होगी जांच
PHC आरती पर तैनात लैब टेक्नीशियन द्वारा बताया गया कि जनवरी 2025 से अब तक कोई भी TB पॉजिटिव केस नहीं आया है। इस पर CMO ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को 25 जून को स्वयं PHC आरती का निरीक्षण कर स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि TB मरीजों के लिए अस्पताल में 2 बेड पृथक रूप से आरक्षित किए जाएं।
संचारी रोग अभियान को लेकर दिए निर्देश
CMO ने यह भी निर्देशित किया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की सभी गतिविधियों का माइक्रोप्लान तैयार कर समय से मुख्यालय पर प्रस्तुत किया जाए। साथ ही मलेरिया व डेंगू किट की आपूर्ति मुख्यालय से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण और शत-प्रतिशत कराया जाए।