हाथरस 29 जनवरी। एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। नगर पालिका हाथरस के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक महेश कुमार को आज एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ लिया है। अलीगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम ने नगर पालिका में तैनात सैनिटरी इंस्पेक्टर को को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को नगर पालिका के बाहर चाय की दुकान से एंटी करप्शन टीम पकड़कर साथ ले गई है। एंटी करप्शन टीम आरोपी को थान हाथरस गेट ले आई है।