हाथरस 04 जुलाई । जे.टी.आर.आई. लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश श्री विनय कुमार के आदेश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अपर जनपद न्यायाधीश श्री प्रशांत कुमार के मार्गदर्शन में जनपद न्यायालय हाथरस में कर्मचारियों के सतत सीखने हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में संपन्न हुआ, जिसमें सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग) एफ.टी.सी. अनु चौधरी, सिविल जज (कनिष्ठ प्रभाग) प्रथम खुशबू चंद्रा एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अंजय सक्सेना द्वारा समस्त तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण को सामान्य नियमावली (सिविल) के अंतर्गत पत्रावलियों को नत्थी करने की विधि, रजिस्टरों में समुचित प्रविष्टियाँ अंकित करने, तथा उन्हें सही ढंग से संधारित करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने न्यायालयों में पत्रावलियों की सम्मिलन प्रक्रिया (शामिलाता) स्वंय सुनिश्चित करें। साथ ही गार्ड फाइल तैयार करते समय पत्रों को तिथि अनुसार व्यवस्थित ढंग से चस्पा करें एवं उसकी विषय सूची बनाएँ, जिससे आवश्यकतानुसार दस्तावेज़ों की खोज में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त अन्य उपयोगी बिंदुओं पर भी कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे उनके कार्य निष्पादन की दक्षता में सुधार आ सके और न्यायालयीन कार्यों में पारदर्शिता तथा समन्वय स्थापित हो। यह प्रशिक्षण न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली एवं व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे कर्मचारियों के कार्यकौशल में वृद्धि और दैनिक कार्यों में अनुशासनात्मक सुदृढ़ता सुनिश्चित हो सकेगी।