हाथरस 29 मई । लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान-2025 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद परिसर में “नगर पालिका सम्मेलन” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती श्वेता चौधरी ने कहा कि “लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की मिसाल है। वे त्याग, सेवा, और न्याय की प्रतिमूर्ति थीं, जिनका जीवन दर्शन आज भी हम सभी को प्रेरणा देता है।”
लोकमाता के आदर्शों से प्रेरित होकर बढ़े कदम – चौधरी उदयभान सिंह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी उदयभान सिंह ने लोकमाता के धार्मिक आचरण, न्यायप्रिय नेतृत्व और उनके लोककल्याणकारी कार्यों को स्मरण करते हुए कहा कि “उनकी नीतियां और कार्यशैली आज भी शासन-प्रशासन के लिए आदर्श हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जनसेवा के कार्यों में और अधिक समर्पित होना चाहिए।”
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर महिला सभासदों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्म सिंह बघेल ने की, वहीं मुख्य वक्ता प्रतिभा भारद्वाज, भाजपा जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय, जिला मंत्री विष्णु बघेल, संयोजिका सोनिया नारंग, यतेंद्र बघेल, कार्यालय अधीक्षक विजय स्वर्णकार सहित अनेक गणमान्य मंच पर उपस्थित रहे। नगर पालिका की ओर से कर अधीक्षक राम किशोर द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं कार्यक्रम संचालन गोपाल चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभासद, नवनीत गौतम (जिला महामंत्री, युवा मोर्चा), विवेक गुप्ता (भाजपा), शालिनी पाठक (क्षेत्रीय सह संयोजिका, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान), पूनम शर्मा, प्रिया मित्तल, राज सिसोदिया (ग्राम प्रधान, बूलगढ़ी), कृष्णा चौधरी, रजत चौधरी, श्याम व मिलन अग्निहोत्री, अन्नी पंडित, विकास भारद्वाज, डॉ. पूनम सेंगर, नारायण लाल (पूर्व सभासद), विसंभर यादव (पूर्व सभासद), एवं नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकमाता अहिल्याबाई के त्याग, न्यायप्रियता और सेवा के आदर्शों को आम जनमानस तक पहुंचाना था ताकि उनके प्रेरणादायक जीवन से समाज को दिशा और नई ऊर्जा प्राप्त हो।