सादाबाद 29 मई । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जनपद में फरार और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सादाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।आज अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त एवं एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
- राजवीर पुत्र प्यारेलाल, निवासी ग्राम कूपा खुर्द, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस
- एक अभियुक्ता, जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है।
गिरफ्तारी के उपरांत थाना सादाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस की अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति को दर्शाती है तथा जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक सशक्त कदम है।