Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 27 मई । यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना ने दस्तक दे दी है। उत्तराखंड से यात्रा करके लौटे एक बुजुर्ग कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं। आशियाना के रहने वाला बुजुर्ग कोविड पॉजिटिव निकला है। वह दूसरे राज्य से यात्रा करके लौटा था। सांस लेने में तकलीफ होने पर पीजीआई में कोविड की जांच कराई थी। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। पहला केस मिलने बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। आशियाना के रहने वाले बुजुर्ग 60 धार्मिक यात्रा करके उत्तराखंड से वापस लौटे थे। बीती 14 मई को सांस लेने में तकलीफ हुई। परिजनों ने इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया था। इलाज के बाद डिस्चार्ज करने से पहले उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभान ने क्लोज कांट्रेक्ट का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। वहीं लखनऊ में पहला केस आने बाद विभाग अलर्ट हो गया है। जेएन 1 वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने, कोविड जांच बढ़ाने, और अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ का कहना है किसी भी तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं और सतर्कता बरतें।

अस्पताल व सीएचसी में जांच ठप
राजधानी के सरकारी अस्पताल में कोविड की जांच ठप पड़ी है। लक्षण वाले जांच के भटक रहे हैं। ये हाल तब है जब सीएम ने बीते दिनों सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट किया था। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए थे। लक्षण वाले मरीजों को दवा देकर वापस किया जा रहा है। वहीं जिले की 20 सीएचसी पर कोविड जांच के लिए किट तक नहीं है। अफसरों का कहना है कॉरपोरेशन से किट नहीं मिली है। ऐसे में जांच ठप है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है शासन से जांच के लिए अभी कोई गाइड लाइन नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page