सादाबाद 27 मई । स्थानीय सादाबाद इंटर कॉलेज के सामने एक ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय पिंकी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत आगरा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके पति हरीश को मामूली चोटें आई हैं।
राधे की गढ़ी निवासी पिंकी अपने पति हरीश के साथ मायके जा रही थीं। वे अपने खेत में उगे खरबूज और तरबूज मायके ले जाना चाहती थीं। दोपहर के समय जब उनकी बाइक सादाबाद इंटर कॉलेज के सामने पहुंची, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को आगरा भेजा। हरीश अभी आगरा में भर्ती हैं। पिंकी की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि अभी तक कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।