सिकंदराराऊ (हसायन) 27 मई । सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं आज़ाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हसायन कोतवाली प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वायरल हो रहे 6 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में पूर्व विधायक ने कोतवाली प्रभारी पर बिना जांच-पड़ताल किए झूठे मुकदमे दर्ज कराने और अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।मंगलवार को सिकंदराराऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में अमर सिंह यादव ने बताया कि हसायन कोतवाली क्षेत्र में मई माह के दौरान तीन अलग-अलग मामलों में निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं और निर्दोष नागरिकों को परेशान किया जा रहा है।
तीन मामलों का विवरण देते हुए पूर्व विधायक ने कहा गांव सूआ मोहनपुर (सलेमपुर चौकी क्षेत्र) – एक युवती द्वारा गांव के ही लोगों पर मिथ्या आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया, जबकि नामजद लोग घटना के समय गांव में मौजूद नहीं थे। उन्होंने घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य के तौर पर होने का दावा किया। गांव शंकरपुर – घटना का समय दोपहर 3 बजे बताया गया है, लेकिन बिना जांच के आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। गांव जरैरा (जरैरा पुलिस चौकी क्षेत्र) – 25 मई की रात 9 बजे की इस घटना में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों पर बिना कारण मुकदमा दर्ज कराया गया। पूर्व विधायक ने बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी और कोतवाली प्रभारी को सीसीटीवी फुटेज और वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के बावजूद एक युवक को झूठे केस में फंसा दिया गया।
पूर्व विधायक अमर सिंह यादव ने चेतावनी दी कि यदि इन मुकदमों की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे 5 जून को सिकंदराराऊ के पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। पूर्व विधायक के इन आरोपों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है।