हाथरस 26 मई । जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए डीआईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र ने हाथरस में तैनात 80 पुलिसकर्मियों का अन्य जनपदों में तबादला कर दिया है। सूत्रों के अनुसार यह तबादले प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं और जल्द ही इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी की जा सकती है। DIG स्तर से आया यह निर्णय जिले में पुलिसिंग के ढांचे में नए बदलावों की ओर संकेत करता है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई प्रदर्शन मूल्यांकन, लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनाती और शिकायतों के आधार पर की गई है। तबादलों के बाद जिले के कई थानों में नए स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया तेज हो गई है। इससे थानों में कार्यप्रणाली और जनता के प्रति पुलिस की जवाबदेही में बदलाव आने की उम्मीद है। साथ ही, इससे पुलिस कर्मियों की जवाबदेही और अनुशासन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
जल्द आ सकती है इंस्पेक्टर-दारोगा की लिस्ट
पुलिस सूत्रों की मानें तो इंस्पेक्टर और दरोगाओं की तबादला सूची पर भी काम अंतिम चरण में है और उसे अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक किया जा सकता है। यह तबादला प्रक्रिया जिले में कानून व्यवस्था को और सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह देखें लिस्ट