Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 26 मई । कस्बा के अंडौली मार्ग स्थित एक वैवाहिक स्थल पर सोमवार को पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत उनकी जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुनील पांडे द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि सुनील पांडे ने लोकमाता अहिल्याबाई के त्याग, साहस, न्यायप्रियता और लोकसेवा भाव पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह को उनके प्रेरणादायक जीवन से परिचित कराया। कार्यक्रम के आयोजक मोहित बघेल द्वारा अतिथियों को लोकमाता अहिल्याबाई के छायाचित्र भेंट कर अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद अनुप प्रधान, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ‘पीलू भैया’, पंकज गुप्ता, बंटी आर्या, मंडल अध्यक्ष सुनील ठाकुर, दीपक उपाध्याय, गजेंद्र प्रताप सिंह, मुकुल गुप्ता, सचिन दीक्षित, जितेंद्र राजपूत, राजवीर सिंह राणा, मुनीश्वर उपाध्याय, रामस्वरूप कुशवाहा, नितिन सेंगर, राजकुमार पुंडीर, मुकेश सेंगर, चंद्रशेखर, संजय परमार, नितिन शर्मा, सोमेश यादव, ओम प्रकाश कुशवाहा, शिवम कुमार, भानु ठाकुर सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में खाली कुर्सियों को लेकर उठे सवाल

जहाँ एक ओर कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी की गई थी, वहीं दूसरी ओर आयोजनों की व्यवस्था में खामियाँ भी उजागर हुईं। निर्धारित समय से करीब आधे घंटे देरी से विधायक और जिलाध्यक्ष के आगमन के बाद मंच के समक्ष पंडाल में खाली कुर्सियाँ दिखाई दीं, जिससे आयोजकों और कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई। कार्यकर्ता लोगों को बुलाने के लिए इधर-उधर फोन करते देखे गए। सबसे दिलचस्प दृश्य उस समय उत्पन्न हुआ जब जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी स्वयं कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए पंडाल से कुर्सियाँ हटवाते दिखाई दिए। यह स्थिति स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच असहजता और अंतर्कलह की चर्चाओं का कारण बनी रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page