Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 26 मई । कलेक्ट्रेट सभागार में आज उत्तर प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण का लाइव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधायक सदर श्रीमती अंजुला माहौर ने की। शुभारंभ उन्होंने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना और आत्मसात किया। डीएलएड प्रशिक्षण के माध्यम से दिसंबर 2024 व फरवरी 2025 में 617 विद्यालयों का निपुण आकलन किया गया, जिनमें से 493 विद्यालय निपुण घोषित हुए। इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विधायक द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। 456 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप चल रहा है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 20,000 छात्र भाग ले रहे हैं। इस आयोजन में 912 शिक्षामित्र व अनुदेशक सहभागिता कर रहे हैं।

वर्तमान में जिले में 138 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित हैं। अब 56 नई स्मार्ट क्लास स्थापित की जा रही हैं। उत्कृष्ट संचालन के लिए हर विकासखंड से एक शिक्षक को सम्मानित किया गया। 91085 बच्चों में से 72398 बच्चों के अभिभावकों के खातों में ₹1200 प्रति छात्र की पहली किश्त अंतरित की गई। यह राशि यूनिफॉर्म, स्वेटर, बैग, जूते-मोजे व स्टेशनरी के लिए भेजी गई। कार्यक्रम में मौजूद 26 बच्चों को स्टेशनरी किट प्रदान की गई। पिछले वर्ष 1938 टैबलेट्स वितरित हुए थे। इस वर्ष 483 टैबलेट प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वितरण सदर विधायक द्वारा किया गया।

मॉडल कंपोजिट विद्यालय (कक्षा 1 से 12) की स्थापना बर्दवारी, विकासखंड मुरसान में। अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय सासनी का भी शिलान्यास किया गया। 22 नई आईसीटी लैब्स का निर्माण प्रगति पर। 12 पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना हो रही है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा निदेशक, खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान, जिला समन्वयकगण, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र व अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page