हाथरस 25 मई । शहर के प्रमुख उद्योगपति प्रमोद सलूजा की माताजी कमला रानी सलूजा ने कल शनिवार को आगरा रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया। श्रीमती सलूजा ने अपने संबोधन में कहा, “यह केवल एक व्यवसायिक शुरुआत नहीं, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए सुविधा, आत्मनिर्भरता और रोजगार का नया द्वार है।” उन्होंने कहा कि यह मार्ट हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वहीँ प्रमोद सलूजा ने कहा कि तेज धूप और गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति इस बात का संकेत थी कि लोग इस नए शॉपिंग हब को लेकर कितने उत्साहित हैं। विशेषकर युवा वर्ग और परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उद्घाटन ऑफर्स का भरपूर लाभ उठाया। इस ओपनिंग के साथ ही शहर को एक आधुनिक, सुविधाजनक और परिवार-हितैषी शॉपिंग डेस्टिनेशन मिल गया है। स्थानीय नागरिकों को अब छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए अन्य शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान प्रमोद कुमार सलूजा, अर्चना सलूजा, सूर्य नंदन सलूजा, राकेश बंसल,
अशोक कुमार रावत, डा अमित कुमार साहनी, हर्ष कुमार अग्रवाल, सूर्य कान्त, हरीश अग्रवाल, शशि शर्मा, मुकेश शर्मा, देव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।