पटना 25 मई । राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बड़ी हलचल मच गई है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने ज्येष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव को न केवल पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है, बल्कि उन्हें परिवार से भी बेदखल करने की घोषणा कर दी है।
लालू यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ।”
अनुष्का यादव के साथ वायरल वीडियो बना वजह
इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के साथ कथित निजी वीडियो के वायरल होने की घटना बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप ने यह दावा किया था कि वे अनुष्का के साथ 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। हालांकि, उसी रात उन्होंने एक और पोस्ट कर कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था।
लालू यादव का सख्त रुख
लालू यादव ने साफ कहा “अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार किया है।”
राजनीतिक हलकों में हलचल
लालू यादव के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक ओर तेजस्वी यादव की पार्टी में पकड़ और बढ़ी है, वहीं तेज प्रताप की राजनीतिक राह अब मुश्किलों से भरी नजर आ रही है।