Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद (सहपऊ) 24 मई । कोतवाली सादाबाद पर सवर्ण समाज के एक युवक पर एससी-एसटी (हरिजन) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के विरोध में जिला एवं मंडल स्तर के करणी सेना के पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे। वे पुलिस अधिकारियों से विवाद करते हुए अपना रोष प्रकट किया। करणी सेना के पदाधिकारियों का आरोप था कि दलित समाज का एक युवक लंबे समय से उक्त सवर्ण युवक को अभद्र भाषा और सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों से परेशान कर रहा है, जो वायरल भी हुई हैं। उन्होंने दलित युवक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गांव कोंकना खुर्द निवासी सवर्ण समाज के युवक विष्णु के खिलाफ दलित समाज के लोगों ने 18 मई को एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि विष्णु ने जाति सूचक और अपमानजनक भाषा का प्रयोग सोशल मीडिया पर किया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना था कि जिस दलित युवक ने यह मुकदमा कराया है, वह विष्णु को 2023 से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर धमकियां और फब्तियां कस रहा है। उन्होंने इस दलित युवक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की। करणी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी दोपहर कोतवाली पहुंचे और मामले पर पुलिस से कड़ी चर्चा की। पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर करणी सेना के लोग शांत हुए और वापस लौट गए।

सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि करणी सेना द्वारा उठाए गए दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज होने की भी जांच जारी है।

विरोध करने वाले में करनी सेना के फिरोजाबाद जिला अध्यक्ष संजय चौहान, जनपद जिलाध्यक्ष पंकज चौहान, आदर्श महिला एवं बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा, केशव चौहान, अभय चौहान, सचिन सिसोदिया, मनोज सिसोदिया, अवधेश कुमार, लोकेंद्र ठाकुर, हरेंद्र चौहान आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page