हाथरस 22 मई । जनपद के बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत मरीजों के पंजीकरण को अब क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से डिजिटल किया गया है। इस नवाचार की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सूर्य प्रकाश द्वारा मरीज का पर्चा स्कैन कर की गई। डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि इस नई प्रक्रिया से मरीजों को सेवाएं सरल और त्वरित मिलेंगी। डिजिटल पंजीकरण के कारण मरीजों के सभी मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से आभा रिकॉर्ड में संरक्षित रहेंगे, जिससे बार-बार दस्तावेज़ दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जिला डाटा प्रबंधक मोहम्मद आमिर ने बताया कि ABDM योजना के अंतर्गत नागरिकों को आभा आईडी (ABHA – Ayushman Bharat Health Account) प्रदान की जा रही है, जो एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी है। इसके माध्यम से मरीज अपनी स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारियां—जैसे डॉक्टर की पर्चियाँ, जांच रिपोर्ट, दवाइयाँ आदि—एक ही प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रख सकते हैं और आवश्यकतानुसार चिकित्सकों से साझा कर सकते हैं।
आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया
- Google Play Store या App Store से ABDM ऐप डाउनलोड करें।
- मोबाइल नंबर या आधार कार्ड से पंजीकरण करें।
- अपनी पसंद का यूज़रनेम चुनें (उदा.: ram.kumar@abdm)।
यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है और इससे डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाना आसान और सुरक्षित होगा। अस्पताल प्रशासन ने जनसामान्य से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आभा आईडी बनवाएं और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।