हाथरस 22 मई । हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा के वृंदावन गार्डन स्थित कैंप कार्यालय पर एक परिचय एवं स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाथरस लोकसभा सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मंच के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सांसद श्री अनूप प्रधान का फूलमाला, दुपट्टा और पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा “हिंदू जागरण मंच के किसी भी कार्यकर्ता को मेरी आवश्यकता कभी भी पड़े, तो मैं हर समय उपलब्ध रहूंगा। संगठन की समस्याओं के समाधान के लिए तन, मन, धन से प्रयासरत रहूंगा।” उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन और सम्मान के लिए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अभिषेक रंजन आर्य, जिला सह संयोजक नरेंद्र प्रेमी, रमन बिहारी शर्मा, शिवम शर्मा, हसायन ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह उर्फ पीलू भैया, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, भाजपा नेता अनुज चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य शिव प्रकाश कौशल, रविंद्र रावत, राजू पाथरे, रामगोपाल कुशवाहा, नगर सह संयोजक मोरमुकुट वर्मा, लोकेश अग्रवाल, विकास भारद्वाज, अभिषेक अग्रवाल, रवि वार्ष्णेय, सुनील चौहान, संजय कुशवाहा, मीनाक्षी निषाद, हर स्वरूप माहौर, यवन चौहान, मुकेश शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्द्र और संगठनात्मक ऊर्जा से भरपूर रहा।