हाथरस 22 मई । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली द्वारा बचपन प्ले स्कूल , नया मिल कंपाउंड, मुरसान गेट पर आयोजित निशुल्क दंत परीक्षण शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस सेवा कार्य में प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ. मोहित गर्ग द्वारा 60 से अधिक बच्चों के दांतों की जांच की गई एवं उन्हें स्वस्थ दंत जीवन और दैनिक स्वच्छता के बारे में सरल व प्रभावी ढंग से जागरूक किया गया। शिविर के उपरांत अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय ने अपने उद्बोधन में कहा “बच्चों की मुस्कान केवल उनकी सुंदरता ही नहीं, बल्कि उनके स्वास्थ्य का आईना भी होती है। दंत स्वास्थ्य की नींव बचपन में ही पड़ती है। हमारा प्रयास है कि हम समाज के नन्हे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छ जीवनशैली की ओर प्रेरित करें। सेवा ही हमारे संगठन की आत्मा है, और इसी भावना से हम आगे भी कार्य करते रहेंगे।”
कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्या सुधा अग्रवाल ने भी बच्चों की भागीदारी की सराहना की। ग्रुप अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय ने विशेष सहयोग के लिए डॉ. मोहित गर्ग और प्राचार्या सुधा जी को पटका पहनाकर और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत समूह द्वारा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। साथ ही इस भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए शीतल जल वितरण कर मानवीय संवेदना का परिचय भी दिया। इस पुण्य कार्य में समूह की सक्रिय पदाधिकारी अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय, सचिव मीनाक्षी शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष गुंजन गर्ग एवं श्रुति वार्ष्णेय व अन्य सदस्याओं ने पूरी निष्ठा से सहभागिता की। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली का यह समर्पित प्रयास समाज में सेवा, समर्पण और संवेदना के मूल्यों को दृढ़ता से स्थापित करता है।