हाथरस 22 मई । आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी हाथरस के निर्देशन में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, कुलदीप चौहान के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा थाना सिकंदरा राऊ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वजीदपुर, कचौरा, भटिकारा स्थित देशी एवं कम्पोजिट मदिरा की दुकानों की गहन जांच की गई। अभियान के दौरान ग्राम लेहा आलमपुर में दबिश/छापेमारी की कार्रवाई भी की गई। इसके अतिरिक्त एटा रोड पर स्थित विभिन्न ढाबों की भी जांच की गई, जिससे अवैध मदिरा की बिक्री और सेवन पर रोक लगाई जा सके। आबकारी टीम ने मौके पर लोगों को अवैध शराब के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को देने का आग्रह किया। जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अवैध मदिरा कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया है, जिसकी निरंतरता आगे भी बनी रहेगी।