हाथरस 21 मई । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला मोंठा नगला निवासी चेतन यादव, पुत्र राम कृपाल यादव के साथ हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें करीब दस हमलावर दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, चेतन यादव जो पशु चिकित्सा का कार्य करते हैं, वह 17 मई की रात लगभग 10 बजे बाइक से मुरसान गेट सीटीसी मॉल के पास से बालापट्टी जा रहे थे। उसी दौरान उन्होंने लघुशंका के लिए बाइक रोकी, तभी अचानक कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि करीब दस हमलावर युवकों ने चेतन यादव के साथ जमकर मारपीट की और उनकी बाइक, उस पर रखे पशु चिकित्सा उपकरण व दवाइयां लेकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पास लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बदमाश साफ तौर पर मारपीट और बाइक लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हालांकि सूत्रों की मानें, तो पुलिस बदमाशों के काफ़ी करीब पहुंच चुकी है, लेकिन अभी पुख्ता साक्ष्यों के इंतजार में कार्रवाई रुकी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।