हाथरस 20 मई । चंदपा कोतवाली के गांव परसारा निवासी रामबाबू ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि उसने गांव के ही निवासी राजा से अपने साले की लड़की प्रियंका से शादी करवा दी। 10 मई को राजा व उसके स्वजन प्रियंका के साथ रात्रि नौ बजे बुरी तरह मारपीट कर रहे थे। वह और उसके भाई बच्चू ने प्रिंयका को बचाने का प्रयास किया तो राजा, धीरज, रहीश, सूरज व रमेशचंद्र, ओमवती देवी पत्नी रमेशचंद्र लाठी से बुरी तरह मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। उसे और उसके भाई को काफी गंभीर चोट आई हैं।