Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को सुबह 9:30 बजे वर्चुअल माध्यम से हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। यह स्टेशन “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। उद्घाटन से पहले पूर्वाेत्तर रेलवे की इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने 19 मई को हाथरस सिटी स्टेशन का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की। पिछले दो वर्षों में स्टेशन पर लगभग 2.62 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प संबंधी कार्य कराए गए हैं। डीआरएम विशेष ट्रेन से पहुंचीं और उन्होंने स्टेशन पर बने सामान्य एवं उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, शौचालय, रैंप, कोच डिस्प्ले, एटीवीएम, सेल्फी प्वाइंट आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एटीवीएम मशीन और यूपीएस बैकअप के खराब होने तथा नालियों के ढलान व गंदगी पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। स्टेशन अधीक्षक के बार-बार बुलाने पर भी अनुपस्थित रहने को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरपीएफ की समस्याएं भी सुनीं और सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा को निर्देश दिया कि माल गोदाम को अस्थायी रूप से उपयोग में लाने की अनुमति दी जाए और सभी कमियों को उद्घाटन से पहले दूर किया जाए।

हाथरस सिटी स्टेशन को मिलीं ये प्रमुख सुविधाएं:

  1. प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आधुनिक शौचालय ब्लॉक का निर्माण
  2. कोच डिस्प्ले स्क्रीन की स्थापना – यात्रियों को बोगी खोजने में सुविधा
  3. दिव्यांग यात्रियों के लिए फर्श पर संकेतक व रैंप
  4. ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) की स्थापना
  5. स्टेशन पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट का निर्माण
  6. विभिन्न उपयोगी वस्तुओं के लिए मल्टीपर्पज स्टॉल
  7. उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय में एलईडी स्क्रीन, फीडिंग रूम, आधुनिक शौचालय
  8. सामान्य प्रतीक्षालय में बृज क्षेत्र की ऐतिहासिक चित्रकारी
  9. स्टेशन की बाहरी दीवारों को एलईडी लाइटिंग से सजाया गया
  10. काका हाथरसी स्मृति पार्क का निर्माण

मेंडू को हाथरस जंक्शन से जोड़ने की योजना

डीआरएम वीणा सिन्हा ने बताया कि मेंडू को हाथरस जंक्शन रेलवे ट्रैक से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण कार्य जारी है। यह योजना पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही है। इस प्रस्ताव के पूरा होने पर उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रैक आपस में जुड़ जाएंगे।

समस्याओं से कराया अवगत

मंडल रेल प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल से हाथरस जंक्शन पर रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों और समाजसेवियों ने मुलाकात कर विभिन्न मांगें रखीं।

प्रमुख मांगे

  1. प्रत्येक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े जाएं
  2. ट्रेन संख्या 20801/20802 मगध एक्सप्रेस एवं 14113/14114 लिंक एक्सप्रेस का हाथरस जंक्शन पर ठहराव हो
  3. स्टेशन पर टिकटघर, मुख्य द्वार और प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले स्क्रीन और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की जाए

समिति के सदस्यों रामगोपाल दीक्षित, बृजेश पाठक और होमेश मिश्रा ने डीआरएम से समाधान का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया।

About Author
Vikas Kumar Sharma

हमारा हाथरस डिजिटल न्यूज़ चैनल में तीन वर्षों से कार्यरत हैं। हमारा हाथरस से पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि। अलीगढ़ के धर्मसमाज महाविद्यालय से विधि विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। हमारा हाथरस समाचार में आईटी एवं पोलिटिकल एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।

View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page