हाथरस 20 मई । गर्मियों की छुट्टियों को रचनात्मक और खेल से भरपूर बनाने की दिशा में प्रभुकुल बैडमिंटन अकैडमी द्वारा आयोजित समर कैंप 2025 का शुभारंभ 21 मई को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। यह विशेष प्रशिक्षण शिविर 31 मई तक आयोजित होगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रभुकुल बैडमिंटन अकैडमी ने जिले के युवाओं और बच्चों के लिए 11 दिवसीय समर्पित प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है। इस शिविर में U-9 से लेकर 20+ आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।अकैडमी के मुख्य कोच नकुल सिंघल और उनकी अनुभवी टीम प्रतिभागियों को बैडमिंटन की तकनीकी शिक्षा, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, फिटनेस अभ्यास और टूर्नामेंट अनुभव प्रदान करेंगे।
आयु वर्ग : U-9 से 20+ तक
स्थान : प्रभुकुल बैडमिंटन अकैडमी, बसंत व्यू कॉलोनी, अलीगढ़ रोड, हाथरस
अवधि : 21 मई से 31 मई 2025 तक (11 दिन)
समय : प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से
उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय खेलप्रेमियों, अभिभावकों व गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति संभावित है। कैंप के अंत में एक समापन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी अपने प्रशिक्षण का प्रदर्शन कर सकेंगे।
क्या बोले आयोजक?
कोच नकुल सिंघल ने बताया कि “इस समर कैंप का उद्देश्य हाथरस की खेल प्रतिभाओं को आगे लाना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है।