सासनी 19 मई । थाना सासनी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म INSTAGRAM पर अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी करने वाले एक युवक को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। यह टिप्पणी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और लोक शांति भंग करने की मंशा से की गई थी। जानकारी के अनुसार, राजू पुत्र बनीसिंह, निवासी ग्राम सठिया, थाना सासनी, जनपद हाथरस ने दिनांक 18 मई 2025 को इंस्टाग्राम पर एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी, जिसे सोशल मीडिया पर संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया। एसपी हाथरस के निर्देश पर थाना प्रभारी सासनी ने टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने एवं लोक शांति भंग करने के प्रयास के आरोप में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर अमर्यादित, भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक सामग्री साझा करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और ऐसे मामलों में तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी।