Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 19 मई । के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक चौधरी और उनकी टीम ने ब्रेन ट्यूमर की परेशानी से जूझ रहे छटीकरा, मथुरा निवासी प्रीतम (32) का मुश्किल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया है। अब प्रीतम ठीक है तथा उसकी बुखार, सिरदर्द और उल्टियां होने की परेशानी पूरी तरह से दूर हो गई है।

जानकारी के अनुसार छटीकरा, मथुरा निवासी प्रीतम पुत्र रोशन लाल काफी दिनों से बुखार, सिरदर्द तथा उल्टियां होने की परेशानी का सामना कर रहा था। उसकी आंखों की रोशनी भी लगातार कम हो रही थी। उसे कई चिकित्सालयों में दिखाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच में ब्रेन ट्यूमर होने की पुष्टि की तथा दिल्ली ले जाने की सलाह दी। परिजनों द्वारा मरीज को दिल्ली न ले जाकर के.डी. हॉस्पिटल लाया गया। विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक चौधरी ने प्रीतम की पहले से ही चुकी विभिन्न जांचों को देखने के बाद सर्जरी की सलाह दी।

परिजनों की स्वीकृति के बाद डॉ. चौधरी और उनकी टीम द्वारा दीपक के ब्रेन ट्यूमर का लगभग चार घण्टे में मुश्किल ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में डॉ. चौधरी का सहयोग डॉ. धनंजय, डॉ. शेख हुसैन, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी, ओटी टेक्नीशियन राजवीर, देवेन्द्र, संदीप आदि ने किया। डॉ. चौधरी का कहना है कि मस्तिष्क की सर्जरी बहुत ही नाजुक और उन्नत शल्य क्रिया है। ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन की सफलता कई चीजों पर निर्भर करती है। यदि ट्यूमर गैर-कैंसरयुक्त है तो सफलता की दर काफी अधिक होती है, जबकि कैंसरयुक्त ट्यूमर का इलाज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते बीमारी का पता चल जाए तो सफल उपचार की सम्भावना उतनी ही बेहतर होती है।

डॉ. चौधरी का कहना है कि स्वस्थ जीवनशैली, नियमित जांच और एक अच्छी सहायता प्रणाली सर्जरी के बाद मरीज के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में अत्याधुनिक तकनीक से अन्य बड़े शहरों के मुकाबले बहुत कम खर्च पर इलाज किया जाता है। चूंकि यहां हर तरह की व्यवस्थाएं और सुविधाएं अद्यतन हैं लिहाजा किसी भी तरह का ऑपरेशन बिना दिक्कत के सम्भव है। प्रीतम के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से परिजन खुश हैं तथा उसे छुट्टी दे दी गई है। परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले शल्य चिकित्सकों तथा हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार माना है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका तथा चिकित्सा निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने प्रीतम की सफल सर्जरी के लिए डॉ. दीपक चौधरी तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए मरीज के स्वस्थ-सुखद जीवन की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page