हाथरस 18 मई । कोतवाली नगर क्षेत्र के मुरसान गेट जागेश्वर गेट नंबर दो से अपहृत चार वर्षीय मासूम कविश को हाथरस पुलिस ने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय अपहरण गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरोह के सरगना को भी पुलिस ने धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार, राजेश का चार वर्षीय नाती कविश 14 मई की शाम करीब 6:30 बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
तेज कार्रवाई में जुटी पुलिस टीमें
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गईं। इन टीमों में एसओजी, सर्विलांस, तकनीकी इंटेलिजेंस व ग्राउंड सर्विलांस सेल को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी सुरागों की मदद से पुलिस टीमों ने आरोपियों का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र होते हुए आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा तक का सफर तय किया।
विजयवाड़ा से मासूम सकुशल बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
14 मई को पुलिस ने विजयवाड़ा से अपहृत बालक कविश को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान अपहरण में शामिल आरोपी मोनू पाठक पुत्र विष्णु पाठक और उसकी पत्नी नेहा पाठक, निवासी जागेश्वर गेट नंबर 2 हाथरस, तथा आंध्र प्रदेश के निवासी राघवेन्द्र पुत्र मैद्दी पाटला सत्यनारायण और उसकी पत्नी सुब्बा लक्ष्मी को गिरफ्तार किया गया।
अपहरण के मास्टरमाइंड की भी गिरफ्तारी
पूछताछ में पता चला कि इस अपहरण कांड का मास्टरमाइंड वोडेडा मल्लिकार्जुन राव पुत्र वोडेडा वैंकटानोकाराजू है, जो विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) का रहने वाला है। पुलिस टीमों ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसे 16 मई को पडेरु बस स्टॉप, आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट में पेशी, जेल भेजा गया
हाथरस पुलिस मास्टरमाइंड को ट्रांजिट रिमांड पर हाथरस लेकर आई और कोर्ट में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एसपी बोले – किसी भी सूरत में मासूमों से खिलवाड़ नहीं सहेंगे
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए देश के दूसरे छोर तक जाकर मासूम को सकुशल बरामद किया। यह पूरे पुलिस बल की प्रतिबद्धता और मेहनत का परिणाम है। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।