
शिविर में डा. श्रॉफ आई हॉस्पिटल, वृंदावन की विशेषज्ञ टीम ने नेत्र परीक्षण किया। ग्रामीणों को नेत्र स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श भी प्रदान किया। टीम में पंकज कुमार व अभिषेक चौधरी ने सहयोग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आंखों की देखभाल और समय पर जांच की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना था। शिविर का संचालन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा. उन्नति जादौन के नेतृत्व में किया गया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की सामाजिक पहले ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने और उनके बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं। समन्वयक डा. पूनम रानी ने बताया कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जन सेवा के लिए आयोजित किए जाते रहेंगे।