सिकंदराराऊ (हसायन) 16 मई । विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरीनगर छीतूपुर में तैनात सफाई कर्मचारी रामप्रकाश (47 वर्ष) की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रामप्रकाश को 8 मई की शाम अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना के बाद गांव धर्मपुर नगरिया पट्टी देवरी में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों में कोहराम मच गया और समाचार लिखे जाने तक शव गांव नहीं पहुंचा था, जिसके कारण गांव में चूल्हे तक नहीं जले। रामप्रकाश 8 मई को सुबह अपनी ड्यूटी (ग्राम पंचायत हरीनगर छीतूपुर) में सफाई कार्य कर लौटे थे। शाम को वे टहलने निकले और नगला पटवारी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घायल रामप्रकाश को राहगीरों ने सड़क पर पड़ा देखा, जिसके बाद देर रात परिजनों को सूचना दी गई। परिजन उन्हें पहले अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मृतक रामप्रकाश की पत्नी सुशीला देवी के अलावा परिवार में चार संतान (दो पुत्र, दो पुत्री) हैं। इनमें से एक पुत्री की शादी हो चुकी है, जबकि तीन बच्चे अविवाहित हैं। परिवार पर इस दुखद हादसे के बाद आर्थिक व मानसिक संकट गहराया है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान रूमा देवी और उनके पति निरोत्तम सिंह ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। प्रधान ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। मृतक के परिजनों द्वारा हसायन कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी की जल्द से जल्द पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिले।