हाथरस/अलीगढ़ 16 मई । लोकसभा क्षेत्र हाथरस के सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में भेंट कर दो महत्वपूर्ण विकास प्रस्तावों पर त्वरित निर्णय की मांग की है। उन्होंने जहां सासनी-अकराबाद मार्ग की जर्जर स्थिति को देखते हुए इसके निर्माण कार्य को शीघ्र स्वीकृति देने की मांग की, वहीं जनपद अलीगढ़ की इगलास विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गौण्डा कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा देने की भी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
सासनी-अकराबाद मार्ग को लेकर जताई चिंता
सांसद अनूप प्रधान ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में बताया कि सासनी-अकराबाद मार्ग वर्तमान में अत्यंत जर्जर हो चुका है, जिससे आमजन को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग क्षेत्रीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसकी मरम्मत की मांग जनता द्वारा लंबे समय से की जा रही है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे 28 सितंबर 2024 को विभागीय व्यय वित्त समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त हो चुका है, लेकिन अब तक शासन स्तर से वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पाई है। सांसद ने मुख्यमंत्री से जनहित में इस कार्य को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर प्रारंभ कराने की अपील की।
गौण्डा को नगर पंचायत बनाने की उठाई आवाज
सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि जनपद अलीगढ़ की इगलास विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गौण्डा कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि गौण्डा की आबादी, भौगोलिक स्थिति, बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक मानकों के अनुसार यह कस्बा नगर पंचायत घोषित किए जाने के सभी मानकों को पूर्ण करता है। सांसद ने कहा कि गौण्डा को नगर पंचायत बनाए जाने से क्षेत्र में शहरी सुविधाओं का विकास होगा, युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा पेयजल, स्वच्छता और आधारभूत संरचनाओं में सुधार आएगा। उन्होंने इस विषय में जनहित में शीघ्र निर्णय लेने की मुख्यमंत्री से अपील की।
स्थानीय जनता ने किया स्वागत
सांसद द्वारा उठाए गए इन दोनों मुद्दों को लेकर क्षेत्रीय जनता में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। स्थानीय निवासियों ने सांसद के प्रयासों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द ही इन दोनों प्रस्तावों पर निर्णय लेकर क्षेत्र के विकास को नई गति देगी।