
हाथरस 16 मई । राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर हाथरस में आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा-10 व कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र के साथ-साथ एक-एक गिफ्ट हैम्पर देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कपिल लोहिया, उपप्रबन्धक आशीष शर्मा, कोषाध्यक्षा मधु लोहिया तथा प्रधानाचार्य कपिल भाटिया ने सभी बच्चों को बधाई, शुभकामनाऐं व आशीर्वाद दिया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक कपिल लोहिया ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत अर्जित किया है वह तो बधाई के पात्र है ही साथ ही वो छात्र-छात्राऐं भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी उस मुकाम पर नहीं पहुँच पाऐं वह निराश न हो और निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहें। विद्यालय के उपप्रबन्धक एवं नगर पालिका परिषद हाथरस के पूर्व अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा जी ने अपने वॉइस मैसेज के माध्यम से सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को अपना आशीष दिया और कहा आज के बच्चे कल देश के भाग्य विधाता होंगे। कक्षा-12 के विद्यार्थी राघव भल्ला-95.2 प्रतिशत, तूलिका वार्ष्णेय-95.2, मुक्ता वार्ष्णेय 94, कृष्णा अग्रवाल-93, खुशी भारद्वाज-90.8 प्रतिशत तथा कक्षा-10 के विद्यार्थी शिक्षा उपमन्यु-93.2, शिवम-92.8, अभिषी अग्रवाल-92, हर्षिता सिंह-91.6, संस्कृति अग्रवाल-91.6 ने विद्यालय में प्रथम पांच में अपना नाम दर्ज करवाया। इस अवसर पर छात्रों को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ-साथ सभी शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।