हाथरस/लखनऊ 14 मई । जनपद हाथरस में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण की मांग को लेकर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन कैबिनेट मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को भेजा गया है। ज्ञापन में यह बताया गया है कि जनपद में पहले समाज कल्याण विभाग द्वारा शहीद राजन सिंह के नाम से एक छात्रावास का संचालन किया जा रहा था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं रहकर शिक्षा प्राप्त करते थे। आपको बता दें कि दो वर्ष पूर्व समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रावास भवन का किराया न देने के कारण भवन मालिक ने इसे खाली करवाया, और इस कारण सभी छात्रों को घर वापस भेज दिया गया। इसके बाद से ग्रामीण छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि हाथरस के प्रभारी मंत्री रह चुके असीम अरुण ने एक बालक और एक बालिका छात्रावास निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसके कारण छात्रों को आवास की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में समाज कल्याण मंत्री से अनुरोध किया गया है कि वे जनपद हाथरस में अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए शीघ्र छात्रावास निर्माण की दिशा में जरूरी कार्यवाही करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई में कोई रुकावट न हो। यह कदम छात्रों की शिक्षा में सहूलियत लाने और समाज के पिछड़े वर्ग के लिए एक बेहतर अवसर सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिले की वर्तमान प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने यह मांग जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन के अध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह की पहल पर की है। क्योंकि कुछ दिन पूर्व चौधरी विजेंद्र सिंह ने छात्रावास की मांग मंत्री बेबी रानी मौर्य से की थी।