हाथरस 14 मई । उत्तर प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय द्वारा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु “O-लेवल” एवं “CCC” प्रशिक्षण योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। इस प्रशिक्षण को प्रदान करने के लिए विभाग ने कंप्यूटर सेंटरों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए केवल वही संस्थाएँ आवेदन कर सकती हैं जो भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्था ‘NIELIT’ से मान्यता प्राप्त हों और आवेदन की अंतिम तिथि तक मान्यता वैध हो। आवेदन के लिए मान्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र, आधारभूत ढाँचा, एवं नोटरी शपथ-पत्र (दिए गए प्रारूप में) ऑनलाइन अपलोड करना आवश्यक है। वहीं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कक्ष संख्या – 208, विकास भवन, जनपद हाथरस में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई 2025 को सायं 5 बजे तक जमा करना निर्धारित हुई है। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश और समय-सारणी पोर्टल पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हाथरस में संपर्क किया जा सकता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ी प्रमुख जानकारी
- ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 13 मई से 27 मई 2025 तक
- आवेदन वेबसाइट लिंक: obccomputertraning.upsdc.gov.in (बैकवर्ड वेलफेयर पोर्टल से)