हाथरस 14 मई । बागला कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र (27100) पर जनवरी 2025 सत्र में पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए एक परिचय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्द्धन आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। परिचय बैठक का सफल संचालन अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. कृष्णानंद त्रिपाठी द्वारा किया गया। उन्होंने क्षेत्रीय निदेशक से आग्रह किया कि वर्तमान में केंद्र पर केवल हिन्दी, अंग्रेज़ी और एम.कॉम. में ही पी.जी. कोर्स संचालित हैं, जबकि यहाँ 15 विषयों में पाठ्यक्रम संचालन की क्षमता है। यदि शेष विषयों की भी अनुमति प्रदान की जाती है तो विद्यार्थियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है।
मुख्य अतिथि डॉ. अजय वर्द्धन आचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, जिसमें लगभग 40 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि इग्नू में अनेक स्वरोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जो विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सशक्त बनाते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इग्नू द्वारा प्लेसमेंट सेल की स्थापना की जा रही है, जो विद्यार्थियों को कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होगी। उन्होंने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि अब विद्यार्थी एक साथ दो कोर्स कर सकते हैं, जिससे उनके करियर विकल्पों का दायरा और भी विस्तृत होगा। डॉ. आचार्य ने विद्यार्थियों को रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्सों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया, ताकि उनका बायोडाटा सशक्त बन सके और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिले। परिचय सत्र में विद्यार्थियों को सत्रीय कार्य, परीक्षा आवेदन तथा अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. महावीर सिंह छोंकर ने विद्यार्थियों को इग्नू के माध्यम से नियमित रूप से पढ़ाई करने एवं स्वरोजगार हेतु कोर्स करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने पत्रकारिता एवं पुस्तकालय विज्ञान जैसे पाठ्यक्रमों को अध्ययन केन्द्र को आवंटित करने हेतु क्षेत्रीय निदेशक से अनुरोध किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया। इस अवसर पर डॉ. पप्पू चौधरी (सह-समन्वयक), श्री राजीव अग्रवाल, श्री कुलप्रकाश शर्मा, श्री यतीश कुमार नगायच, श्री के.के. शर्मा, श्री बृजकिशोर एवं श्री हैमन्त गौतम सहित कई गणमान्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।