हाथरस 13 मई । जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में छात्र-छात्राओं ने उल्लेखनीय अंक प्राप्त किए हैं। शिक्षा जगत से जुड़ी संस्थाओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों की इस सफलता पर खुशी जताई है। जिले में सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्र प्रवण पालीवाल ने दसवीं और एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा सुरभि सिंह ने बारहवीं में टॉप किया है।
10वीं कक्षा के टॉपर्स
- प्रवण पालीवाल – सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल, 99%
- रितिका राना – लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, 98.4%
- शुभम चौधरी – सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल, 98%
- सजल अग्रवाल – सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल, 98%
- पाविका वत्स – सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज, 97.8%
- भास्कर कुमार – श्री बलवंत सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल, 97.8%
- मृदुल प्रताप – ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल, 97.8%
- मानसी पाराशर – राजकमल पब्लिक स्कूल, 97.8%
- वैष्णवी – सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल, 97.6%
- सिद्धार्थ सिंह – आरपीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 97.6%
12वीं कक्षा के टॉपर्स
- सुरभि सिंह – एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज, 98.6%
- कृष्णा अग्रवाल – सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज, 97.4%
- रिशिका बंसल – बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, 97.4%
- माधव गौतम – श्री बलवंत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 97.2%
- शुभ वाष्र्णेय – बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, 96.8%
- प्रियांशु जादौन – अमोल चंद पब्लिक स्कूल, 96%
इस वर्ष छात्राओं का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा है। कई स्कूलों ने जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा की है। बोर्ड परिणामों की घोषणा के बाद जिले के विभिन्न स्कूलों में जश्न का माहौल रहा। शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हाथरस जिले की यह सफलता न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते स्तर को दर्शाती है, बल्कि यह प्रेरणा है उन सभी छात्रों के लिए जो आने वाले वर्षों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।