हाथरस 13 मई । जिले के हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एवरनपुर गांव के पास मंगलवार शाम को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। निर्माणाधीन मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे के कट पर एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर ही दो की मौत, एक गंभीर
हादसे में 20 वर्षीय भारती, पत्नी विकास, और 18 वर्षीय मधु, विकास की बहन, की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहे विमल, जो इसी परिवार का सदस्य है, को गंभीर चोटें आईं हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार, तीनों लोग एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे। उसी दौरान एवरनपुर गांव के पास नेशनल हाईवे के कट पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
चार महीने पहले हुई थी भारती की शादी
इस घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है, क्योंकि मृतक भारती की शादी अभी चार महीने पहले ही विकास से हुई थी। खुशहाल जीवन की शुरुआत के कुछ ही समय बाद यह हादसा पूरे परिवार के लिए दुख का पहाड़ बनकर टूटा है।
कार और चालक हिरासत में, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने भारती और मधु को मृत घोषित कर दिया। घायल विमल का इलाज जारी है। पुलिस ने कार और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे के बाद एवरनपुर गांव और मृतकों के पैतृक गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोग सदमे में हैं और क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।