अलीगढ़ (इगलास) 13 मई । आज सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में इगलास क्षेत्र के प्रसिद्ध स्कूल यूनिवर्सल कालेज के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत परिणाम दिया है, जिसमें 99 फीसदी तक अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र में अपना व अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 12 के वाणिज्य वर्ग के छात्र लोकेन्द्र चैधरी ने इकोनोमिक्स में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुल 95 फीसदी के साथ प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर विज्ञान वर्ग की छात्रा डिम्पल चैधरी रहीं जिन्होंने रसायन विज्ञान में 96 फीसदी अंक के साथ 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, तृतीय स्थान पर 90 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान वर्ग से खुशबू शर्मा रही तथा 89 प्रतिशत अंकों के सान्या सिंह चतुर्थ स्थान पर रही व पंचम स्थान पर 88 प्रतिशत अंको के साथ नैन्शी चैधरी रही। विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने कई विषयों में 99 फीसदी तक अंक प्राप्त किये।
कक्षा 10 वीं की छात्रा मोनिका शर्मा ने कम्प्यूटर विषय में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुल 96 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर मनी शर्मा रहीं जिन्होंने विज्ञान विषय 91 प्रतिशत प्राप्त किये, तृतीय स्थान पर 88 प्रतिशत अंकों के साथ देव चतुर्वेदी रहे व 86 प्रतिशत अंकों के दिव्यांशी अग्रवाल चतुर्थ स्थान पर रही व पंचम स्थान पर 83 प्रतिशत अंको के साथ निधि शर्मा रही। विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट परिणामों से गदगद विद्यालय के निदेशक व पूर्व विधायक इगलास मुकुल उपाध्याय ने कहा कि यूनिवर्सल कालेज के विद्यार्थी हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर इगलास ही नहीं अलीगढ का नाम रोशन करेंगे तथा मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में ये बच्चे भारत के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर इगलास का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री आशीष चतुर्वेदी एवं इकोनोमिक्स के अध्यापाक अर्पित अग्रवाल ने टाॅपर बच्चों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया तथा भविष्य भी इसी तरह सफलता का परचम लहराने की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षाविद् आमोद ठाकुर, अनन्त शर्मा, इरम नकवी, शालू शर्मा, पूजा कौशिक, हिरदेश शर्मा, अमित पाठक सत्यपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।