नई दिल्ली 08 मई । भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पाकिस्तान से उत्पन्न सभी वेब-सीरीज़, फिल्म, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट पर बैन लगा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार (8 मई) को एक एडवाइजरी जारी कर भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफार्मों और मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं को पाकिस्तान से उत्पन्न कंटेंट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें कई भारतीय नागरिकों की मौत हुई थी और अन्य घायल हो गए थे। मंत्रालय ने यह भी बताया कि कई आतंकी हमलों का संबंध पाकिस्तान में मौजूद सरकारी और गैर सरकारी तत्वों से है, जो भारतीय सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बन रहे हैं। यह बैन पाकिस्तान के उन सभी कंटेंट पर लागू होगा, जो ओटीटी प्लेटफार्मों और मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं के जरिए भारत में उपलब्ध हैं, चाहे वे सदस्यता आधारित मॉडल पर हो या अन्यथा। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्देश सीधे तौर पर सभी संबंधित प्लेटफार्मों और सेवाओं को दिए गए हैं।
पहले भी हुआ था बैन
यह कदम नया नहीं है, क्योंकि इससे पहले 2016 में उरी हमले के बाद भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को काम करने से अनौपचारिक तौर पर बैन कर दिया गया था। हालांकि, उस समय ओटीटी प्लेटफार्मों ने मंत्रालय के आदेश का जवाब नहीं दिया था और बैन का पालन नहीं किया था। सूचना मंत्रालय ने यह कदम प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत लिया है, जिसमें कोड ऑफ ईथिक्स की लिस्ट दी गई है, जिसे पब्लिशर्स को फॉलो करना अनिवार्य है।
नवीनतम आदेश के प्रभाव
यह नया आदेश पाकिस्तान से उत्पन्न सभी प्रकार के मीडिया कंटेंट पर लागू होगा, और इसके चलते भारतीय ओटीटी प्लेटफार्मों को इन कंटेंट को अपनी सेवाओं से हटा देना होगा।