सिकंदराराऊ (हसायन) 07 मई । विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला मिंया पट्टी देवरी से मंगलवार सुबह गंगाजल कलश विसर्जन के लिए कछला गंगाघाट जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप (छोटा हाथी) के पलटने से हुई दुखद घटना के बाद बुधवार को शोक की लहर रही। इस हृदयविदारक हादसे में नगला मिंया निवासी इंदल सिंह की पत्नी मंतू देवी की मृत्यु हो गई, जबकि 17 अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही बुधवार को वार्ड संख्या 6 की जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रानू जादौन के प्रतिनिधि एवं उनके पति, इत्र व्यापारी व प्रमुख समाजसेवी ठाकुर कृष्ण कुमार सिंह जादौन उर्फ रिंकू भैया भाजपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम नगला मिंया पहुँचे। उन्होंने मृतका मंतू देवी के घर पहुंचकर परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया और सांत्वना दी।
इसके साथ ही उन्होंने हादसे में घायल हुए ग्रामीणों के घर-घर जाकर उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे दु:खद समय में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता परिवार की तरह साथ खड़े हैं और प्रशासन से यथासंभव सहायता दिलवाने का प्रयास करेंगे। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व गांव नगला मिंया में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ था, जिसके समापन के उपरांत मंगलवार सुबह गांव के श्रद्धालु कछला गंगा घाट जल विसर्जन हेतु पिकअप वाहन से रवाना हुए थे। इसी दौरान कासगंज मार्ग पर एक बस को ओवरटेक करते समय पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। प्रशासन और समाजसेवियों द्वारा मदद और सांत्वना का सिलसिला लगातार जारी है।